Monday, October 24, 2011

जबलपुर में श्रीराम महायज्ञ

रामभक्ति परंपरा और रामानंद सम्प्रदाय के एकमात्र मूल आचार्यपीठ श्रीमठ काशी यूं तो वर्षभर कोई न कोई मांगलिक आयोजन करते हीं रहता है। अभी काशी में तीन दिवसीय शरद सांस्कृतिक महोत्सव संपन्न हुए चंद दिन हीं बीते थे कि आचार्यश्री अब जबलपुर में होने जा रहे शतकोटि होमात्मक श्रीराम महायज्ञ की तैयारी में जुट गये हैं। जगदगुरु रामानंदाचार्य स्वामीश्री रामनरेशाचार्यजी महाराज के पावन सानिध्य में जबलपुर के जिलहरी घाट पर होने वाले इस महायज्ञ की तैयारियां अब अंतिम चरण में हैं। मां नर्मदा के तट पर 29 अक्टूबर से आरंभ होकर ये यज्ञ 4 नवम्बर को पूर्ण होगा। एक दिन पहले यानि 28 अक्टूबर को हीं भव्य शोभायात्रा का समायोजन किया गया है। कोटि होमात्मक श्रीराम महायज्ञ में भाग लेने के लिए देश भर से साधु-संत,प्रवचनकर्ता, याज्ञिक पंडित और श्रद्धालु आने वाले हैं। आयोजकों ने इस निमित्त खास प्रबंध किये हैं।
श्रीराम महायज्ञ में कोटि देवताओं का आवाहन किया जाएगा। सामूहिक भंडारे का कार्यक्रम अनवरत ढंग से चलेगा। संत पुरुषों के श्रीमुख से ज्ञानगंगा की रसधारा बहेगी। जबलपुर और उसके आसपास के श्रीराम भक्तों और रामानंदी वैष्णव संतों को इस आयोजन का इंतजार है। उन्हें देश भर से आने वाले संत-महात्माओं के दर्शन और पूजन का एक साथ लाभ प्राप्त होगा , साथ हीं यज्ञीय कर्मकांडों में शामिल होकर जीवन को परम धन्य बनाने का सुअवसर भी प्राप्त हो जाएगा। आइए हम इस यज्ञ के सफल आयोजन के लिए परम प्रतापी प्रभु श्रीराम का आह्वान करें और इस यज्ञ में तन-मन-धन से शामिल होकर अपने जीवन को सफल बनावें..

No comments: