आगामी यात्रायें-
६ अक्टूबर को जगदगुरु स्वामी रामनरेशाचार्यजी महाराज जोधपुर से चलकर सड़क मार्ग से जबलपुर पहुंचेगें, जहां के नर्मदा तट पर जिलहरी घाट स्थित प्रेमानंद आश्रम विशाल यज्ञ की तैयारी चल रही है। महाराजश्री वहां संभवतः ९ अक्टूबर तक विराजेंगे। तदुपरांत वाराणसी के लिए प्रस्थान करेंगे।
----
श्रीमठ संगीत महोत्सवः
आगामी 11-12-13 अक्टूबर को काशी के प्रसिद्ध पंचगंगा घाट पर जगदगुरुजी के सानिध्य में शरद पूर्णिमा के पावन सुअवसर पर भव्य शास्त्रीय संगीत सभा का आयोजन होगा। जिसमें विख्यात शास्त्रीय संगीत गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र, राजन-साजन मिश्र सहित अन्य अनेक संगीतज्ञ भाग लेंगे।
----
जबलपुर में श्रीराम महायज्ञः
२७ अक्टूबर को जगदगुरु प्रेमानंदश्रम, जिलहरी घाट, जबलपुर पधारेंगे,
जहाँ २९ अक्टूबर को सत्मुख कोटि होमात्मक श्रीराम महायज्ञ प्रारंभ होगा, जो ४ नवम्बर तक चलेगा.
इस महायज्ञ के यज्ञाचार्य जयपुर के प्रकांड पंडित श्री उमाशंकर शास्त्री जी होंगे. महायज्ञ में बनारस, जयपुर सहित भारत के अनेक राज्यों के २०० से ज्यादा वैदिक एवं पौराणिक विद्वान पंडित भाग लेंगे.
No comments:
Post a Comment