Friday, October 23, 2009
पायसपाय़ी का अंग्रेजी अनुवाद प्रकाशित
युगप्रवर्तक स्वामी रामानंदाचार्य की जीवनी पर आधारित चर्चित उपन्यास पायसपायी का अंग्रेजी संस्करण भी आ गया है. राजस्थान के कोटा निवासी हिन्दी साहित्य के मूर्धन्य विद्वान डॉ दयाकृष्ण विजयवर्गीय विजय ने इसे लिखा है जबकि अंग्रेजी में इसका अनुवाद किया है जयपुर निवासी संस्कृत-अंग्रेजी के जाने-माने विद्वान देवर्षि कलानाथ शास्त्री ने. पिछले दिनों जयपुर के खण्डाका हाउस में आयोजित एक सारस्वत समारोह में श्रीमठ काशी पीठाधीश्वर रामानंद संप्रदाय के मुख्य आचार्य स्वामी श्री रामनरेशाचार्य महाराज ने पायसपायी के नए संस्करण का लोकार्पण किया. इस मौके पर आचार्यश्री ने लेखक और अनुवादक के कार्यों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने कहा कि भारत में मध्यकालीन भक्ति आंदोलन के सूत्रधार रहे रामावतार स्वामी रामानंदाचार्य के जीवन दर्शन और कार्यों से अब दुनियाभर के लोग अवगत हो पाएंगे. समारोह का संचालन आचार्य कोशलेंद्र शास्त्री ने किया.
पुस्तक प्रकाशक-
जगदगुरू रामानंदाचार्य स्मारक न्यास
श्रीमठ पंचगंगा घाट, काशी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment